Menu
blogid : 15051 postid : 637406

पदमश्री ब्यंगकार के पी सक्सेना नाम की,दूसरी आँख भी फूट गयी हिंदी जगत की ,,,,

PAPI HARISHCHANDRA
PAPI HARISHCHANDRA
  • 216 Posts
  • 910 Comments

श्रद्धांजली ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,बहुत समय से मोतिया बिंदु से परेशान हिंदी ब्यंग धरा को कुछ सुझाई नहीं दे रहा था अचानक एक आँख राजेंद्र यादव नाम की फूटी ,जिसको एक सप्ताह भी नहीं हो पाया कि दूसरी के पी सक्सेना नाम की भी आँख फूट गयी ,अब हिंदी ब्यंग साहित्य अँधा हो गया लगता है ,क्या शैली थी के पी सक्सेना की ? …लोग सुबह सवेरे उठते ही मुंह में सुरती या गिलोरी से पहले न्यूज़ पेपर देखे थे लेकिन न्यूज़ पेपर में भी के पी सक्सेना का कॉलम सबसे पहले देखते मन चंगा करे थे ,फिर चाय की प्याली या सुरती मुंह में डाले उस कॉलम पर चर्चा करे थे ,जैसे तैसे तैयार हो ऑफिस या काम पर जाते और वहाँ भी समय मिलते ही के पी सक्सेना के कॉलम कि चर्चाएं ,,,,,एक वर्ष नहीं वर्षों चलता रहा यह सब बच्चे जवान हो गए ,जवान बड़े ,बड़े भगवन के पास जाकर भी के पी सक्सेना के ब्यांगों को ही तलासते रहे होंगे ,,,जिस दिन यह कॉलम नहीं नज़र आवे था तो सब अधूरा लगे था ,ब्यंग भी ऐसा जो राजनीती से दूर आम जन से हिला मिला और हास्य के पुट से युक्त ,न चुभने वाला हुआ करे था ,,ब्यंग कहने या लिखने वाले की भाव भंगिमा ऐसे होते है कि लोग आक्रोशित हो जाते है लेकिन इनके ब्यंग इन सब से दूर स्वाभाविक होते रहे ,,,यही कारण रहा कि आप विवादों से दूर सर्वप्रिय रहे,,,,”,,,बीबी नातिनों वाली ,,”, जैसे प्रसिद्ध दूरदर्सन सीरियल के लेखक रहे ,,,,…………………हलचल ,लगान,स्वदेश ,जोधा अकबर ,जैसी सुपरहिट फिल्मों के डायलॉग लिखे ,हिंदी के ही नहीं, उर्दू, अवधी के भी महारथी थे ,,,, ,पद्मश्री से सम्मानित ,,,,,,ऐसे थे के पी सक्सेना पद्मश्री ,,,,,………………………………,बरेली जन्म भूमि होने के कारण उनकी यादें जैसी ही मेरी यादें रहीं ,उनके प्रति असीम लगाव ही का असर मेरे ऊपर रहा ,मेरा बोल चाल लेखन शैली ब्यंगात्मक ही रही ,,,,,,,,,,अब शायद हिंदी ब्यंग साहित्य ही नहीं, में भी अँधा हो गया हूँ आंसू नहीं रूक रहे इतने आंसू मेरे माता पिता के देहांत पर भी नहीं निकले अब दीखेगा कुछ नहीं, आंनदमय स्पर्श का अहसास ही करना होगा ,,.साहित्यिक पत्रिकाएं तो पहले ही पलायन कर चुकी हैं या पत्र पत्रिकाएं ब्यंगकारों को उतना महत्व नहीं दे पाती हैं या डरती हैं किसी विवाद से ,,,,,,,एक सूर्य खुसवन्त सिंह का धूप सा अहसास ही रह गया है,,,,,,,,,,,,,” न काहू से दोस्ती न कहू से बैर “,,,,,,,,,वह भी कितना साथ देगा ,,काटूनिस्ट रूपी हाथ गया ,राजेंद्र यादव ,के पी सक्सेना सी आँखें ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,भगवान इनकी आत्माओं को शान्ति दें ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,भगवन से प्रार्थना है कि जल्द ही ऐसी प्रतिभाओं को पुनर्जन्म देकर हिंदी को हाथ और आँखों से युक्त करें ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,ॐ शांति शांति शांति ,,,,,,,,,,,………………………………………………………………………

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply